NDTV Khabar

जम्मू कश्मीर पर देश ने ऐतिहासिक फैसला लिया: PM मोदी

 Share

जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 समाप्‍त होने के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि पटेल-अंबेडकर और अटलजी का सपना पूरा हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 के बारे में मान लिया गया था कि ये बदलेगा ही नहीं. इससे जो हानि हो रही थी, उसकी चर्चा ही नहीं हो रही थी. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अंतिम बार देश को लोकसभा चुनाव से पहले 27 मार्च को सैटेलाइट रोधी मिसाइल द्वारा एक जीवित सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता की घोषणा करते हुए राष्ट्र को संबोधित किया था. बता दें कि मंगलवार को संसद ने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित क्षेत्र बनाने वाला विधेयक भी पारित हो गया. प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के उनके औपचारिक संबोधन में कुछ ही दिन बचे हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com