NDTV Khabar

अब EPFO से आधार डेटा लीक

 Share

एक और डेटा लीक की खबर मिल रही है, कहा जा रहा है कि employees provident fund organisation की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड तकरीबन 2.7 करोड़ लोगों की जानकारी लीक हो गई. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी को लिखे गये एक ईपीएफओ कमिश्नर के खत के मुताबिक हैकर्स ने ईपीएफओ के Aadhaar seeding portal से डेटा चुराया गया है. ईपीएफओ ने इस मामले में टिप्पणी करने से मना कर दिया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com