NDTV Khabar

मुंबई में फिट नहीं हो पाया, मुझे सिर्फ राजनीति ही आती है: NDTV युवा में बोले चिराग पासवान

 Share

एनडीटीवी युवा पर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री राम बिलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीतियों से लेकर एनडीए से गठबंधन पर भी बात की. चिराग पासवान ने कहा कि मैं गठबंधन धर्म की मर्यादा को तोड़ूंगा अगर सार्वजनिक तौर पर सीटों को लेकर बातें करूं. अभी सिर्फ यही कहूंगा कि 2014 में हमारा प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. विधानसभा में महागठबंधन की वजह से हमें थोड़ा नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एनडीए चल रहा है. हमारा गठबंधन काफी मजबूत है. 2019 में नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे. हम कहीं नहीं जाने वाले हैं. चिराग पासवान ने वंशवाद को लेकर कहा कि हां मेरी पार्टी में भी परिवारवाद और वंशवाद है. लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं है. पूरे देश में हमारे कार्यकर्ता हैं. तीन सांसद ऐसे हैं जो हमारे परिवार से नहीं हैं. उन्होंने कहा कि किसी परिवार में जन्म लेना सौभाग्य हो सकता है मगर काबलियत नहीं.चिराग पासवान ने कहा कि बचपन से पिता जी राजनीति करते देखा. मैं इंडस्ट्री में फिट नहीं हो पाया. मैंने स्पष्ट कह दिया कि मुझसे फिल्म नहीं हो पाएगा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com