NDTV Khabar

Mumbai के Oxygen मैनेजमेंट को चौतरफा मिल रही तारीफ, अदालतों में भी चर्चा

 Share

जब देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों (Delhi Oxygen Shortage) के लिए ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, उस वक्त हर ओर मुंबई के ऑक्सीजन मैनेजमेंट (Mumbai Oxygen Management) को लेकर चर्चा हो रही है. मुंबई में ऑक्सीजन सप्लाई-डिस्ट्रिब्यूशन के इंचार्ज बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर(प्रोजेक्ट्स) पी वेलरसु ने कहा कि हमने ऑक्सीजन के बफ़र स्टॉक (Buffer Stock) की तैयारी पहली लहर से करके रखी थी, ताकि रिफ़ीलिंग के लिए टैंकर देरी से आएं तो चिंता नहीं हो. दिल्ली के पास ऐसे स्टॉक सेट-अप की कमी है. जबकि हमने मुंबई के 20 मेडिकल केंद्रों में ऑक्सिजन टैंक (Oxygen Tank) का सेटअप तैयार किया है. 13 बड़े अस्पतालों में 13,000 लीटर का ऑक्सिजन स्टोरेज टैंक है. दो केंद्रों में 10 हजार लीटर का ऑक्सीजन टैंक है. 5 छोटे अस्पतालों में 6,000 लीटर की क्षमता का ऑक्सीजन टैंक फ़िट किया गया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com