NDTV Khabar

इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 110 लाख करोड़ से भी ज्यादा खर्च किए जाएंगे: प्रधानमंत्री

 Share

74वें स्वतंत्रता दिवस (India Independence Day) पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)ने कहा कि अब हमें मेक इन इंडिया के साथ साथ 'मेक फॉर वर्ल्ड' मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा. पीएम ने कहा, '130 करोड़ देशवासियों के सामर्थ्य के लिए गर्व कीजिए. एक तरफ चक्रवात, बिजली गिरने से मौत की खबरें, कहीं बाढ़, भूकंप, किसानों के लिए टिड्डी दल की आफत आई. हमारे पर एक के बाद इतनी मुसीबतें आईं. लेकिन देश आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ता गया. देश की अर्थव्यवस्था को कोरोना के प्रभाव से जल्दी से जल्दी बाहर निकलाना आज हमारी प्राथमिकता है. इसमें अहम भूमिका रहेगी नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन प्रोजेक्ट की. इस पर 110 लाख करोड़ से भी ज्यादा खर्च किए जाएंगे. इसके लिए अलग अलग सेक्टर में लगभग 7 हजार प्रोजेक्ट की पहचान कर ली गई है. ऐसे संकट की घड़ी में जितना ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर को बल दिया जाए बेहतर होता है. हर मध्यम वर्ग को इसका बहुत लाभ होता है.'



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com