NDTV Khabar

JDU महासचिव केसी त्यागी ने की दिल्ली हिंसा की निंदा, किसान संगठनों को दिया ये सुझाव

 Share

जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी ने किसान आंदोलन और ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा पर कहा, 'बहुत शांतिपूर्वक तरीके से और गांधी जी के सत्याग्रह की तर्ज पर ये आंदोलन चल रहा था. ये घटना बहुत निंदनीय है. ये गांधी जी के सत्याग्रह के सिद्धांत के बेसिक स्पिरिट के खिलाफ है. किसान संगठनों को मेरा एक सुझाव है, किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि किसान संगठन के नेता 30 जनवरी को गांधी जी की शहीदी दिवस के दिन उनकी समाधि पर जाकर 1 दिन का अनशन और प्रायश्चित करें. हिंसा दोबारा न हो, इससे उनके जो सवाल हैं उसको और मजबूती मिलेगी और देश के बड़े हिस्से की हमदर्दी भी उनके साथ होगी. कल पुलिस ने अगर संयम नहीं दिखाया होता तो हालात और बुरे हो सकते थे.'



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com