NDTV Khabar

जश्न-ए-आजादी: श्रीनगर में राज्यपाल ने फहराया झंडा, लद्दाख के सांसद भी झूमे

 Share

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अनुच्छेद -370 के तहत मिले विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद राज्य के लोगों की पहचान न तो दांव पर है और न ही इसमें छेड़छाड़ हुई है. उन्होंने यह बात 73वें स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण के बाद कही. केंद्र के ओर से किए गए बदलाव को ऐतिहासिक करार देते हुए मलिक ने कहा कि इससे विकास के नए रास्ते खुलेंगे और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के विभिन्न समुदायों को अपनी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांसद जमयांग सेरिंग नमग्याल ने लद्दाख में धमाकेदार डांस किया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com