NDTV Khabar

एमपी के सीएम कमलनाथ के भांजे पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कसा शिकंजा

 Share

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली में 300 करोड़ की कीमत का उनका बंगला सीज कर दिया है. इसके अलावा रतुल पुरी के 40 मिलियन डॉलर का फॉरेन फंड भी सीज किया गया है. जो बंगला सीज किया गया है वो दिल्ली के पॉश इलाके लुटियंस जोन के एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर है. आईटी डिपार्टमेंट के मुताबिक रतुल पुरी की कंपनी ने 1,350 करोड़ की कर चोरी की है. जिसके बाद बेनामी संपत्ति के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है. रतुल पुरी से अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर केस में भी पूछताछ की जा रही है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com