NDTV Khabar

'आत्मनिर्भर भारत' देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है: प्रधानमंत्री

 Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)ने 74वें स्वतंत्रता दिवस (India Independence Day) के अवसर पर कहा कि देश के लिए आत्मनिर्भर (Self-reliant) बनना अनिवार्य है. पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना वैश्विक महामारी के बीच 130 करोड़ भारतीयों ने संकल्प लिया. संकल्प आत्मनिर्भर बनने का. ये सपना आज हम संकल्प में परिवर्तित होता देख रहे हैं. आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) ये एक प्रकार से शब्द नहीं ये आज 130 करोड़ देशवासियों के मंत्र बन गया है. 20-21 साल में भी परिवार संतानों से अपने पैरों पर खड़े होने की अपेक्षा करता है, हम तो आजादी के 75वें वर्ष से एक कदम दूर है तब, हमारे लिए भी भारत जैसे देश को अपने पैरों पर खड़े होना अनिवार्य है. आत्मनिर्भर बनना अनिवार्य है. जो परिवार के लिए आवश्यक है, वो देश के लिए भी आवश्यक है.'



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com