NDTV Khabar

असम में बाढ़ का कहर, 15 लाख लोग प्रभावित, 7 लोगों की मौत

 Share

भारी बारिश के बाद अब असम में बाढ़ ने कहर बरपाया है.राज्य के 33 में से 25 जिलों में बाढ़ की वजह से करीब 15 लाख लोग प्रभावित हैं.अगले कुछ दिनों में और बारिश की आशंका है, ऐसे में स्थिति और बिगड़ सकती है.असम में बाढ़ की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 7 हो गई है.वहीं,अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो-दो लोगों ने अपनी जान गंवाई.ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों के पानी से जूझ रहे असम राज्य के 33 जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.दूसरी तरफ,पश्चिम बंगाल में सेतीझोरा और कालीझोरा के बीच लगभग पांच स्थानों पर पहाड़ियों का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है और राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com