NDTV Khabar

वैक्सीनेशन के लिए वोटर लिस्ट से 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का पता चल जाएगा

 Share

वैक्सीन की प्रक्रिया (Vaccination Process) को लेकर आईसीएमआर (ICMR) की सलाहकार और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की कम्युनिटी हेड डॉ. सुनीला गर्ग ने कहा है कि हम वोटर लिस्ट से 50 साल से ऊपर के लोगों की लिस्ट निकाल लेंगे. कई जगहों पर गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की रजिस्ट्री भी है. कोविन ऐप (Covin App) के माध्यम से भी लोग बता सकते हैं कि वे किन-किन बीमारियों से ग्रसित हैं. लोग अपने स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों से भी संपर्क कर जानकारी वेरीफाई करा सकते हैं. मेडिकल दस्तावेज दिखाकर भी यह बताया जा सकता है कि वे किन बीमारियों से ग्रसित हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com