NDTV Khabar

सिटी सेंटर: शहीद की याद में वॉर मेमोरियल, केजरीवाल बोले - मोदी-शाह को हटाना ही मकसद

 Share

दिल्ली में शहीदों के सम्मान में बना नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को समर्पित किया. ये स्मारक आज़ादी के बाद देश के लिए जान क़ुर्बान करने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में तैयार किया गया है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने पूर्व सैनिकों से बोले पीएम मोदी, 'आप सभी भूतपूर्व नहीं अभूतपूर्व हैं', क्योंकि आज लाखों सैनिकों के शौर्य और समर्पण के कारण हमारी सेना सबसे बड़ी सेना में से एक है. आपने अपने शौर्य से जो परंपरा बनाई है उसकी कोई तुलना नहीं है. देश पर जब भी संकट आया है तब हमारे सैनिकों ने हमेशा पहला वार अपने ऊपर लिया है...चुनौती को सबसे पहले कबूल किया है और उसका सबसे असरदार जवाब भी दिया है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हमारा मकसद सिर्फ मोदी-शाह की जोड़ी को हराना है. यह नहीं हुआ तो वह देश के संविधान ही बदलकर रख देंगे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com