NDTV Khabar

सिटी सेंटर: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास, फैसले पर खुश हैं कश्मीरी पंडित

 Share

जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने वाला जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास हो गया. इसके पक्ष में 125 और विरोध में 61 वोट पड़े. मंगलवार को यह बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा. वहीं धारा 370 के दो खंड हटाने के बाद 1990 में कश्मीर से निर्वासित हुए कश्मीरी पंडितों में खुशी की लहर है. वहीं दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के कई जाने-माने बुद्धिजीवियों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया और इसे संविधान पर हमला बताया. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता और अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने कहा कि संवाद और समझौते के खिलाफ मौजूदा सरकार दबंगई के रास्ते पर चल रही है. उधर उन्नाव रेप केस मामले में मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में सोमवार को पेशी हुई. अब आरोप सिद्ध करने को लेकर 7 अगस्त को अगली सुनवाई होगी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com