NDTV Khabar

सिटी सेंटर: बस हादसे में 29 लोगों की मौत और दिल्ली के स्कूल में सीसीटीवी कैमरे

 Share

उत्तर प्रदेश के आगरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. लखनऊ से दिल्ली जा रही अवध डिपो की जनरथ एक्सप्रेस रोडवेज बस झरना नाला में गई. हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा दो दर्जन लोग जख्मी हो गए. बस रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरे नाले में जा गिरी. हादसे के वक्त बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और दिल्ली सरकार राजधानी के सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने जा रही है. इसकी शुरुआत लाजपत नगर के एक सरकारी स्कूल से कर दी गई है. दिल्ली सरकार के इस योजना के तहत अभिभावक घर बैठे ही स्कूल में पढ़ रहे अपने बच्चे पर नजर भी रख पाएंगे. दिल्ली सरकार की इस योजना की कई लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इस योजना के खिलाफ भी हैं. दिल्ली सरकार के अनुसार इस साल नवंबर तक 1.2 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सरकार की योजना के अनुसार हर स्कूल में 150 से 200 कैमरे लगाए जाने हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com