NDTV Khabar

सीतारमण बोलीं, सरकार ज्यादा खर्च कर अर्थव्यवस्था को गति देगी

 Share

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharama) ने बजट बाद की प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि राजस्व और खर्च को लेकर काफी पारदर्शिता बरती गई है. सरकार राजकोषीय घाटे (Fiscal Deficit) की परवाह न करते हुए खर्च बढ़ा रही है ताकि अर्थव्यवस्था को रफ्तार दी जा सके. वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल ही नहीं अगले साल भी सरकार बाजार से ज्यादा उधार लेकर ज्यादा खर्च (Capital Expenditure) करेगी. ताकि बुनियादी ढांचे (Infrastructure) की परियोजनाओं को गति देने के साथ सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जा सके. सरकार ने खर्च किया है, सरकार खर्च कर रही है और आगे भी करेगी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com