गूगल के प्योर इंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन्स बाजार में उपलब्ध हैं. हम गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 XL की सबसे पहली जानकारी लाएं हैं. भारी भरकम दाम वाले इस फोन में शानदार फीचर हैं. साथ ही हमने नोकिया 3.1 का रिव्यू किया. 3500 mah बैट्री वाले इस बजट स्मार्ट फोन में एचजी प्लस डिसप्ले है, लेकिन क्या हमें यह प्रभावित कर पाया बताएंगे इस शो में. बाजार में एमआई बैंड 3 ने भी दस्तक दे दी है. सेल गुरु में इसे भी चेक करेंगे. हम यह भी बताएंगे कि आप अपना ऑनलाइन डेटा कैसे सुरक्षित रखें.