NDTV Khabar

देशभर में नए साल की धूम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 Share

देशभर में कल नए साल का जश्न पूरे जोर शोर से मनाया गया. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह नाकेबंदी और पुलिस की तैनाती थी. वाराणसी में आज गंगा तट पर गंगा आरती के साथ नए साल का स्वागत किया गया. वाराणसी के अलावा मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में नए साल के मौके पर सुबह आरती हुई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. नए साल के पहले दिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में लगी चीन की सीमा आटीबीपी की अग्रिम चौकियों का मुआयना किया. नए साल के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा. पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए. वहीं असम में एनआरसी ने पहला ड्राफ्ट जारी कर दिया है. पीएम मोदी ने साल के आखिरी ‘मन की बात’ में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों को नए साल की बधाई दी. वहीं तीन तलाक के खिलाफ याचिका दायर करने वाली इशरत जहां बीजेपी में शामिल हो गई. ओपी सिंह को यूपी का नया डीजीपी बनाया गया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com