NDTV Khabar

बारिश से कई जगह पानी जमा

 Share

हम सब शहर में घर बनाकर या फ्लैट ख़रीदकर कितने आश्वस्त हो जाते हैं. फिर एक दिन दो तीन घंटे की बारिश में ही भरोसा हिल जाता है. चेन्नई, गुड़गांव में आप कुछ साल पहले देख चुके हैं. मुंबई तो हर साल देखती है और भूल जाती है. इस बार गाज़ियाबाद ने ऐसा मंज़र देखा जो आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत नहीं है. यह बात पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि हम इन ख़तरों से पहले भी नहीं सीखें हैं और आगे भी नहीं सीखेंगे. पहले सड़क पर पानी जमा होता था अब आसमान पर होने लगा है. एनएच 24 का यह एलिवेटेड फ्लाईओवर है. अभी अभी बनकर तैयार हुआ है मगर इस पर पानी जमा हो गया. उधर, गाज़ियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 में बारिश के कारण इमारतें गिरते-गिरते बची हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com