NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: मुजफ्फरपुर कांड पर नीतीश कुमार ने मानी सरकार की गलती

 Share

बहुत कम होता है जब राज्य सरकार अपनी गलती मानती है. बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मेडिकल सिस्टम की नाकामी मानी है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल मांडे ने विधानसभा में कहा है कि राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक जून 28 तक 720 बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए थे. इनमें से 586 बच्चों का सफल इलाज किया गया. 154 बच्चों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मृत्यु दर कम होकर 21 प्रतिशत हो गया है. उम्मीद है मंत्री जी यह समझते होंगे कि 21 प्रतिशत मौत की दर बहुत ज़्यादा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने इस मामले में कई स्तरों पर जानने की कोशिश की मगर हर किसी ने अलग अलग कारण बताए.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com