NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: श्रीनगर में स्कूल खुले लेकिन कहीं बच्चे तो कहीं स्टाफ मिला नदारद

 Share

सरकारी समाचारों में जम्मू कश्मीर में आज लैंड लाइन सेवा चालू कर दी गई. उम्मीद है लोगों का आपसी संपर्क होने लगा होगा. वैसे भी मोबाइल फोन के ज़माने में लैंडलाइन कहां सबके पास होता होगा फिर भी कुछ काम तो चलेगा. सरकारी दफ्तरों के फोन चालू हो गए होंगे. हिन्दुस्तान टाइम्स ने पीटी आई के हवाले से लिखा है कि 17 टेलिफोन एक्सचेंज चालू कर दिए गए हैं. इससे 50,000 लैंड लाइन आपरेशनल हो गए हैं. मोबाइल फोन बंद है. एक करोड़ से अधिक की आबादी में 50,000 लैंडलाइन आपरेशनल हुए हैं. डीआईजी सेंट्रल कश्मीर ने बताया कि कुछ इलाकों में पत्थरबाज़ी की घटना देखी गई मगर नियंत्रण पा लिया गया. स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है. घाटी में कानून व्यवस्था की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. जम्मू कश्मीर के जनसंपर्क विभाग की निदेशक सैय्यद शेहरिश असगर ने कहा है कि आज घाटी में कानून और व्यवस्था को लेकर कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. जीवन धीरे धीरे सामान्य हो रहा है. लोग सहयोग कर रहे हैं. 19 अगस्त को श्रीनगर में 190 स्कूल खोले गए. संकेत उपाध्याय ने मात्र 4 स्कूलो में जाकर देखा कि क्या हालात हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com