NDTV Khabar

क्या FATF की ब्लैक लिस्ट में जाएगा पाक?

 Share

अपनी सरजमी का आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने पर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय आतंकी वित्तपोषण की निगरानी संस्था एफएटीएफ द्वारा कड़ी कार्रवाई के कगार पर है और उसे ‘डार्क ग्रे’ सूची में डाला जा सकता है. आज एफएटीएफ की एक अहम बैठक होने वाली जिसमें इस बात पर विचार किया जाना है कि क्या पाकिस्तान को ग्रे सूची में डाला जाना चाहिए? इससे पहले हुई बैठक में सूत्रों के अनुसार आर्थिक कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों ने कहा था कि अगर पाकिस्तान ने जरूरी कदम नहीं उठाए तो उसे सभी सदस्यों द्वारा अलग-थलग कर दिया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया था कि पाकिस्तान के अपर्याप्त प्रदर्शन को देखते हुए वह एफएटीएफ द्वारा कड़ी कार्रवाई के कगार पर है और वह 27 में से केवल छह बिंदुओं को पारित करने में कामयाब रहा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com