NDTV Khabar

UP Exit Poll Results 2019: यूपी में NDA को हो सकता है खासा नुकसान

 Share

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही चुनावी आचार संहिता भी खत्म हो गई. इस बार कुछ 7 चरणों में चुनाव हुए और 542 सीटों की तकदीर ईवीएम (EVM) में कैद हो गई. NDTV के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (Poll of Exit Poll 2019) में उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) को 49 सीटें मिल रही हैं, वहीं कांग्रेस सिर्फ 02 सीटों पर सिमटती दिख रही है. वहीं, सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन (SP-BSP-RLD Alliance) को 29 सीटें मिलती दिख रही हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा-बसपा (SP-BSP) साथ आए थे और दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा है. चुनाव से पहले सपा-बसपा गठबंधन में आरएलडी (RLD) भी इसमें शामिल हो गई थी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में BJP को पिछली बार 71 सीटें मिली थी, जबकि NDA गठबंधन कुल 73 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. कांग्रेस ने 2 सीटें जीती थीं, जबकि समाजवादी पार्टी को 5 सीटें मिली थीं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com