NDTV Khabar

शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग उठाई जेडीयू ने

 Share

बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद से पार्टी से अलग रुख दिखा रहे शरद यादव के खिलाफ उनकी पार्टी जेडीयू ने अब राज्यसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. इस मसले पर जेडीयू नेताओं ने आरसीपी सिंह की अगुवाई में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. जेडीयू ने इसके लिए बीते 27 अगस्त को पटना में हुई रैली में शरद यादव के शामिल होने की वजह बताई है. इसके अलावा उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के सबूत सौंपे गए हैं और सदस्यता खत्म करने की मांग की गई.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com