NDTV Khabar

सरकारी बैंकों ने दी ग्राहकों को राहत, तीन महीने तक नहीं वसूलेंगे EMI

 Share

देश में कोरोनावायरस पर काबू पाने के लिए लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच कोई भी सरकारी बैंक किसी भी तरह के टर्म लोन की ईएमआई अगले तीन महीने तक वसूल नहीं करेगा. मंगलवार को 11 सरकारी बैंकों ने इसका ऐलान किया. ये बैंक 31 मई 2020 तक किसी भी तरह के टर्म लोन की ईएमआई नहीं वसूल करेंगे. बता दें, कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिये सरकार के साथ कदमताल करते हुए रिजर्व बैंक ने बैंकों का कर्ज सस्ता और सुलभ बनाने की दिशा में रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की कमी करने सहित पिछले शुक्रवार को कई बड़े कदम उठाये थे. आरबीआई ने अप्रत्याशित और लीक से हट कर किए गए इन निर्णयों में आरबीआई ने बैंकों को कर्ज की मासिक किस्तों (ईएमआई) की वसूली में ग्राहकों को तीन महीने की मोहलत देने की छूट भी दी थी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com