NDTV Khabar

नोटबंदी के दो सालः कांग्रेस पीएम मोदी से पूछेगी सात सवाल, बड़े प्रदर्शन की तैयारी

 Share

नोटबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस शुक्रवार को प्रदर्शन करने जा रही है.नोटबंदी से हुई परेशानियों को याद दिलाने के लिए कांग्रेस ने सड़कों पर उतरने का फ़ैसला किया है. नोटबंदी को केन्द्र सरकार की बड़ी नाकामी बताते हुए कांग्रेस 7 चुभते सवालों के साथ 'मोदी जी जवाब दो' का नारा बुलंद करेगी.इसके लिए कांग्रेस ने पार्टी की सभी ज़िला इकाइयों को चिट्ठी भेजी है जिसके मुताबिक 9 नवंबर यानी कल प्रदर्शन की तैयारी है. चुनावी साल में कांग्रेस लोगों को नोटबंदी से हुई दिक्कतों को याद दिलाकर उनका समर्थन पाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. आपको बता दें कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com