NDTV Khabar

तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों की झड़प, शिवसेना का बीजेपी पर एक और वार

 Share

दिल्‍ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह से वकीलों का झुंड तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप के अंदर घुस रहा है और पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीट रहा है. वहीं महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'हमारे पास 170 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है. यह आंकड़ा 175 भी हो सकता है.' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा और हमारा मुख्यमंत्री शिवाजी पार्क में शपथ लेगा. दूसरी ओर राज्य में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार सोमवार को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. उधर पीएम मोदी ने थाईलैंड यात्रा पर भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत की ‘एक्ट ईस्ट' नीति और आसियान देशों के साथ देश के संबंधों की महत्ता को भी रेखांकित किया. उन्होंने भारत एवं थाईलैंड के बीच ऐतिहासिक संबंधों का भी जिक्र किया. तीन दिवसीय दौरे पर यहां आए मोदी रविवार को आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कर्नाटक की सियासत में इन दिनों एक ऑडियो क्लिप ने बवाल मचा दिया है. ये क्लिप मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की है जो बुधवार को बीजेपी कोर समिति की हुबली में हुई बैठक में रिकॉर्ड की गई है. इसमें येदियुरप्पा कहते सुने जा सकते है कि जेडीएस कांग्रेस के बागी विधायकों को मुंबई में पार्टी आलाकमान यानी अमित शाह की मर्ज़ी से रखा गया था और अपनी पार्टी के नेताओं को वो सलाह देते नज़र आ रहे है कि सभी को बाग़ियों के साथ खड़ा होना चाहिए जिनकी वजह से बीजेपी सत्ता में आई. देखें रिपोर्ट



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com