NDTV Khabar

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी

 Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Divas Sammelan) का उद्घाटन किया. वह उद्घाटन सत्र के बाद अपने मॉरीशस के समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ (Mauritius Prime Minister Pravind Jugnauth) से बातचीत करेंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)के साथ सोमवार को युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया और कहा कि प्रवासी भारतीयों ने भारत और भारतीयों के बारे में दुनिया की धारणा को नाटकीय रूप से बदला है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ सोमवार दोपहर पहुंचे और विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने उनकी अगवानी की. बाद में विदेश मंत्री स्वराज ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करने समेत विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com