NDTV Khabar

मुख्‍य न्‍यायाधीश के ख़िलाफ़ साज़िश की जांच होगी

 Share

सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच के लिए बने पैनल से जस्टिस रमना ने ख़ुद को अलग कर लिया है. उन्होंने इस मामले की पीड़ित महिला के एतराज़ के बाद ये फ़ैसला किया है. महिला का कहना था कि जस्टिस रमना चीफ़ जस्टिस के बहुत करीबी हैं. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम तक पैनल में उनकी जगह लेने वाले जज का नाम तय कर लिया जाएगा. फिलहाल पैनल में जस्टिस बोबड़े और जस्टिस इंदिरा बनर्जी हैं. इधर सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य न्यायाधीश के ख़िलाफ़ किसी साज़िश के अंदेशे की जांच सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस एके पटनायक को सौंप दी है. इस जांच में आईबी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस के अफ़सर उनके साथ सहयोग करेंगे. जस्टिस पटनायक सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट देंगे- हालांकि इसकी समय सीमा तय नहीं है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com