NDTV Khabar

भारत सरकार ने लॉन्च किया COVID-19 ट्रैकिंग एप

 Share

भारत सरकार ने अधिकारिक तौर पर COVID-19 ट्रैकिंग एप लॉन्च किया है.इसका नाम 'Aarogya Setu' रखा गया है. यह एप एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है. आरोग्य सेतु एप को National Informatics Centre द्वारा बनाया गया है, जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आता है. एप की जानकारी देते हुए बताया गया है कि इसका उद्देश्य लोगों को COVID-19 यानी कोरोना वायरस से संबंधित सही और सटीक सलाह देना है.इस एप को लेकर परिमल कुमार ने नीता वर्मा से बात किया है.इसका निर्माण PPP मॉडल पर किया गया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com