NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: CAA के खिलाफ एएमयू के डॉक्टरों ने निकाला कोट मार्च

 Share

देश भर में नागिरकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध में रैलियों का सिलसिला जारी है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने आज मार्च निकाला. इसका नाम व्हाइट कोट मार्च रखा गया था. यह दूसरा व्हाइट कोर्ट मार्च है. इस मार्च में मेडिकल कालेज के छात्र और रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन ने हिस्सा लिया. लखनऊ के घंटा घर में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के खिलाफ एफ आई आर की गई है. 16 महिलाओं में से सुमाया राणा और फौजिया राणा भी हैं. दोनों मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी भी हैं. मंगलवार को लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह की सभा हुई. उसके बाद गया में कन्हैया और पटना में योगेंद यादव ने विरोध सभा को संबोधित किया.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com