NDTV Khabar

गठबंधन को लेकर मिले अखिलेश-जयंत

 Share

यूपी की सियासत में बसपा-सपा गठबंधन में अब भी सीटों को लेकर पेच फंसा है. मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा ने भले ही 38-38 सीटों पर यूपी में लोकसभा में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, मगर अब भी स्पष्ट नहीं है कि सहयोगी आरएलडी को कितनी सीटें मिलेंगी. हालांकि, RLD और सपा-बसपा गठबंधन पर आज आखिरी फैसला होना है. RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की लखनऊ में मुलाकात कर रहे हैं. यहां आरएलडी को मिलने वाली सीटों पर से सस्पेंस खत्म हो जाएगा. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद अखिलेश यादव और जयंत चौधरी मायावती से मिलने भी जाएंगे. बता दें कि सपा-बसपा गठबंधन में दो सीटें RLD के लिए रखी गई थीं. मुज़फ्फरनगर से अजीत सिंह और बागपत से जयंत चौधरी के लिए दो सीटें रखी गई हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com