NDTV Khabar

RTI कानून में बदलाव के विरोध में कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

 Share

लोकसभा में आरटीआई संशोधन बिल पास हो चुका है. गुरुवार को इसे लेकर राज्यसभा में बहस चल रही है. वहीं इसमें किए जा रहे बदलावों को लेकर दिल्ली में आरटीआई कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार इस संशोधन से आरटीआई कानून को कमजोर करना चाहती है.बता दें सरकार की दलील है कि आरटीआई बिल से संवैधानिक ढांचे से छेड़छाड़ नहीं की गई है, वहीं राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप नहीं किया गया है. वेतन में एकरूपता लाने के लिए संशोधन किया जा रहा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com