NDTV Khabar

बिहार में बाढ़ से 9 लोगों की मौत

 Share

असम के साथ-साथ बिहार में भी पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से 9 ज़िलों में बाढ़ के हालत बन गए हैं. राज्य में बाढ़ की वजह से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है.जबकि तकरीबन 19 लाख लोग बाढ़ प्रभावित हैं. बाढ़ का सबसे अधिक असर मधुबनी, दरभंगा और शिवहर में देखने को मिल रहा है. शिवहर शहर में तो बाढ़ का पानी घुस आया है. बिहार में फिलहाल कमला बलान और बाग़मती नदी में उफ़ान के कारण सबसे ज़्यादा तबाही हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल प्रभावित इलाक़ों का हवाई सर्वेक्षण किया. राहत और बचाव कार्य एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 13 टीमों को प्रभावित इलाक़ों मे तैनात किया गया है. जबकि प्रभावित लोगों के लिए 152 रिलीफ़ कैंप तैयार किए गए हैं जिसमें इस वक़्त क़रीब 50 हज़ार लोगों ने शरण ले रखी है. इसके साथ ही सरकार की तरफ से 251 कम्यूनिटी किचन तैयार किए गए हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com