NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान इमाम उमर अहमद इलियासी ने स्कूल स्तर पर बच्चों को सफाई के बारे में जागरुक करने के सवाल पर कहा कि स्कूल हो या गुरुकुल हो या मदरसा हो ये हमारी आने वाली जनेरेशन हैं. इन बच्चों को हम आज से ही यह बात बताना शुरू करेंगे, तो आने वाले वक्त में इसका असर देखने को मिलेगा. इस दौरान उन्होंने टीवी के बीमारी को लेकर भी एक पुराना किस्सा सुनाया.