NDTV Khabar

Overweight and Obesity | क्‍या होता है मोटापा, क्‍यों और किसे होता है, मोटापे और ओवरवेट में फर्क

 Share

क्‍या आप भी तेजी से वजन कम (Weigh Loss) करने के बारे में सोच रहे हैं. क्‍या आपको भी लगता है कि आप ओवरवेट (Overweight) हैं और ओबेसिटी (Obesity) की बीमारी से ग्रस्‍त हैं. क्‍या आपको पता है मोटापा और ओवरवेट (Obesity and overweight) में क्‍या फर्क होता है. आखिर क्‍यों होता है मोटापा(what is Obesity), कैसे किया जा सकता है मोटापे को कंट्रोल (How To Control Obesity) और क्‍या हैं मोटापे के 3 बड़े कारण (Obesity Causes). चलिए जानते हैं मोटापा होने के कारण होने वाले रोगों, मोटापे के इलाज के बारे में सबकुछ. तो जानते हैं डॉ दीप गोयल (Dr. Deep Goel) बी. एल. के. हॉस्पिटल में डायरेक्‍टर (बेरिएट्रिक व एडवांस लेप्रोस्कोपी सर्जरी) से.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com