NDTV Khabar

Exclusive: शरद पवार ने कैसे पलटा महाराष्‍ट्र का गेम

 Share

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में जारी उठापटक खत्म हो चुकी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. महाराष्ट्र के पूरे घटनाक्रम में NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने अहम भूमिका निभाई. NDTV ने शरद पवार से इन्हीं मुद्दों को लेकर खास बातचीत की. शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में किसी भी पद की पेशकश नहीं की थी, हालांकि उन्होंने यह कहा था कि वह अच्छा काम कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति बनाए जाने की खबरों को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति के पद को लेकर भी कोई बात नहीं हुई थी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com