सीबीआई के केंद्र सरकार के दखल को असंवैधानिक बताते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को सीबीआई मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया और लोदी रोड थाने में गिरफ्तारी दी. राहुल का आरोप है कि रफ़ाल की जांच के डर से केंद्र सरकार ने आधी रात के बाद सीबीआई निदेशक पर कार्रवाई की. कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारास्वामी ने साफ़ आदेश दिया है एक नवंबर यानी कर्नाटक आस्थापन दिवस से फाइल सिर्फ कन्नडा भाषा मे ही उनके पास भेजी जाए यानी अंग्रेज़ी में न तो फ़ाइल लिखी जायंगी ना ही अधिकारी उसपर नोट्स अंग्रेज़ी में लिखेंगे.