NDTV Khabar

वित्त मंत्री बोलीं, हेल्थ के बड़े बजट से जिला-ब्लॉक स्तर तक अच्छे अस्पताल-लैब बनेंगे

 Share

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharama) ने कहा कि कोरोना के दौरान हमारे पास 2-3 लैब थीं, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान 100 तक पहुंचाया गया. लिहाजा हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्य करने की जरूरत है. इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 5.43 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान है, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचा (Health Care Infrastructure) सुधारने के लिए 93 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. कृषि क्षेत्र में नाबार्ड (Nabard) के तहत किसानों को ज्यादा ऋण का प्रावधान है. एग्रीकल्चर सेस का प्रावधान किया गया है. LIC के IPO और बीमा क्षेत्र में एफडीआई बढ़ाने का भी उन्हें जिक्र किया.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com