चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिए तारीख़ों का एलान कर दिया है. हालांकि इसमें थोड़ा विवाद भी हुआ. कांग्रेस ने पीएम मोदी की रैली पर सवाल उठाए. मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव होगा. सभी राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे...