बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. एनडीटीवी ने पिछले हफ्ते ही ये खबर दी थी. शुक्रवार को नीतीश कुमार और अमित शाह ने ऐलान किया कि दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर लड़ेंगी. राम विलास पासवान और उपेंद्र कुशवाह को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. सीटों का ऐलान अगले दो-तीन दिनों में कर दिया जाएगा. हालांकि, एनडीटीवी को सूत्रों से पता चला है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.