बीएसपी प्रमुख मायावती ने कांग्रेस को करारा झटका दिया है. मायावती ने छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी कांग्रेस से गठबंधन करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की रस्सी जल गई पर बल नहीं गए. कांग्रेस नेताओं खासतौर से दिग्विजय सिंह पर मायावती ने तीखा हमला बोला है और गठबंधन न होने के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया है. मायावती ने दिग्विजय सिंह को बीजेपी का एजेंट तक कह डाला. मायावती का यह रुख कांग्रेस के लिए राजस्थान तो नहीं, लेकिन मध्य प्रदेश में दिक्कत खड़ी कर सकता है, जहां पार्टी पिछले पंद्रह साल से सत्ता से बाहर है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इस उम्मीद में थे कि मायावती के साथ बात बन जाएगी, लेकिन मायावती ने तीखा हमला करते हुए कांग्रेस से गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है.