रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रिकरिंग कार्ड पेमेंट में बड़ी राहत दी है. RBI ने एडीशनल ऑथेन्टिकेशन की डेडलाइन 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है.नए नियम के अंतर्गत, जिसे एक अप्रैल 2021 से लागू किया जाना था, आवर्ती (Recurring transactions) लेनदेन को आगे बढ़ाने के लिए कस्टमर को एडीशनल ऑथेन्टिकेशन (Additional authentication) की जरूरत होती.