
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अब पश्चिम रेलवे में महिला सुरक्षा , स्वच्छता और अतिक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान का नेतृत्व करेंगे. पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को इस संबंध में घोषणा की. इससे पहले इसी तरह के जागरूकता अभियान के लिए हाल में मध्य रेल ने अमिताभ बच्चन को शामिल किया था.
उल्लेखनीय है कि मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा के दौरान अधिकतर लोगों की मौत के पीछे अहम वजह रेल पटरियों पर किया जाने वाला अतिक्रमण है और इसी को रोकने के लिए पश्चिम रेलवे ने तेंदुलकर को जागरूकता अभियान में शामिल किया है. तेंदुलकर इन मुद्दों पर लोगों को अब जागरूक करेंगे.
पूर्व क्रिकेटर @Sachin_RT ने महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये संदेश दिया, और आग्रह किया कि महिलाओं का सम्मान करें। महिला सुरक्षा के लिये रेलवे ने अनेकों कदम उठाये हैं, जिसमें हेल्पलाइन नंबर 182 व मोबाइल ऐप 'EyeWatch' शामिल हैं। डाउनलोड लिंक : https://t.co/oWdzv3zYJEpic.twitter.com/jnryPvrN30
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 24, 2018
पश्चिम रेलवे इससे पहले जैकी श्रॉफ , दिलजीत दोसांझ , जोया अख्तर और जॉन अब्राहम के साथ भी इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुका है.