
दिल्ली मुंबई के बीच बनेगा नया एक्सप्रेसवे.
हाइलाइट्स
- केंद्रीय परिवहन मंत्री ने लोगों को बताया
- दिसंबर में शुरू होगा काम
- दिल्ली से मुंबई की दूरी जल्दी तय होगी.
बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे बनने के बाद दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 1450 किमी से घटकर 1250 किमी हो जाएगी. इसके बाद यात्री महज 12 घंटे में इस दूरी को तय कर सकेंगे. फिलहाल सड़क मार्ग से यात्रा करने पर दिल्ली से मुंबई जाने के लिए 24 घंटे का समय लगता है.
गडकरी ने कहा कि दिसंबर से इस पर काम शुरू हो जाएगा और यह अगले तीन सालों में बनकर तैयार हो जाएगा. ये एक्सप्रेसवे गुरुग्राम में राजीव चौक से शुरू होगा. ये एक्सप्रेस वे गुरुग्राम होते हुए दिल्ली से अलवर-सवाई माधोपुर-वडोदरा के रास्ते मुंबई तक जाएगा.