NDTV Khabar

न्यूज प्वाइंट : क्या इस सत्र में लगेगी जीएसटी पर मुहर?

 Share

अगर आर्थिक सुधारों की बात करें तो जीएसटी मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार के लिए गले की फांस की तरह अटका है। दो साल गुजर गए लेकिन सरकार आर्थिक मोर्चे पर कुछ ऐसा नहीं कर सकी है, जिसे एक बड़े बदलाव के तौर पर देश के भीतर या बाहर कहा या दिखाया जा सके। लेकिन ये एक ऐसा मसला है जिसपर बगैर आमसहमति के आगे नहीं बढ़ा जा सकता, खासकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अपनी तीन शर्तों को लेकर अड़ी रही, जिसमें एक संविधान संशोधन का मुद्‌दा भी शामिल था। लेकिन इस बार ना सिर्फ कांग्रेस ने अपने रुख में नरमी दिखाई है, बल्कि सरकार भी दो कदम पीछे हटने पर तैयार दिख रही है।



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com