NDTV Khabar

प्राइम टाइम : नगरपालिका और नगरनिगमों से हमारी बेरुखी?

 Share

2007 के नगरपालिका चुनाव में 46 प्रतिशत ही मतदान हुआ, जो 2012 में घटकर 45 प्रतिशत हो गया. वोट देने का उत्साह भले न नजर आता हो मगर चुनाव लड़ने वाले खूब हैं. 13 दलों के 2,275 उम्मीदवार पार्षदी का चुनाव लड़ रहे हैं. पब्लिक पार्क, स्कूल, पानी, फुटपाथ, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट न जाने अनगित मसले हैं, जिसे लेकर शहर के लोग नगरपालिका चुनाव में शिरकत कर सकते थे. प्राइम टाइम के इस एपिसोड में देखिए इसी मुद्दे पर एक खास चर्चा...



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com