NDTV Khabar

GOOD EVENING इंडिया : बिहार विधानसभा में नीतीश-तेजस्‍वी में वार-पलटवार

 Share

छठी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया. जीत हासिल करने के लिए 122 वोट की जरूरत थी जिसके मुकाबले नीतीश के पक्ष में कुल 131 वोट पड़े जबकि विरोध में 108 वोट पड़े. विश्वास मत पर बहस के दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर काफी तीखा हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि हे राम कहने वाले नीतीश जय श्रीराम हो गए. तेजस्वी ने नीतीश पर जनादेश के अपमान का आरोप लगाया. वहीं नीतीश ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि जनादेश सेवा के लिए मिला था, मेवा खाने के लिए नहीं. नीतीश ने ये भी कहा कि देश में भी नेता उन्हें सेकुलरिज्म का पाठ नहीं पढ़ा सकता.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com