NDTV Khabar

सीआरपीएफ सबसे बड़ा केंद्रीय पुलिस बल, कई मोर्चों पर एक साथ तैनात

 Share

सीआरपीएफ भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय पुलिस बल है. 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ की स्थापना हुई. आज़ाद भारत से पहले इसे क्राउन रिप्रज़ेंटेटिव पुलिस कहा जाता था. 1939 में इसकी स्थापना हुई थी. भारत का सबसे पुराना अर्धसैनिक बल है. इसके 235 बटालियन हैं. एक बटालियन में करीब 1000 जवान होते हैं. इसके 20 प्रशिक्षण केंद्र हैं. महानिदेशक के अलावा तीन-तीन अतिरिक्त महानिदेशक और सात इंस्पेक्टर जनरल हैं. इससे आपको अंदाज़ा हो सकता है कि सीआरपीएफ कितनी बड़ी संस्था है. सीमा पर तैनाती से लेकर देश के भीतर तमाम तरह के ऑपरेशन में जुटी रहती है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com