NDTV Khabar

30 मिनट में बीफ टेस्ट करने वाले उपकरण का इस्तेमाल करेगी महाराष्ट्र पुलिस

 Share

महाराष्ट्र राज्य की फॉरेंसिंक लैब ने गऊ मांस की तुरंत पहचान के लिए हैदराबाद के वैज्ञानिक डॉ भानुशाली की मदद से Cow Meat Detection Elisa Kit बनाया है. इससे आधे घंटे के अंदर ये पता लगाया जा सकता है कि पकड़ा गया मांस गाय का है या नहीं, ताकि पुलिस को कार्रवाई करने में आसानी हो और अफ़वाह की वजह से हिंसा फैलाने पर रोक लगाई जा सके.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com